बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री तब्बू अपनी आगामी फिल्म 'फितूर' में एक बेगम के किरदार में नजर आएंगी और उनका कहना है कि इस फिल्म में खुद को ग्लैमरस और खूबसूरत रूप में देखकर उन्हें बेहद अच्छा लगा।
तब्बू ने बताया, "इस फिल्म का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। मुझे फिल्म के लिए शानदार परिधान दिए गए। फिल्म में खुद को ग्लैमरस और खूबसूरत रूप में देखकर मजा आया। हालिया दिनों में मैंने इतने खूबसूरत परिधान नहीं पहने हैं। मुझे सेट पर बेहद मजा आया।"
निर्देशक अभिषेक कपूर की यह फिल्म लेखक चार्ल्स डिकेन्स की मशहूर किताब 'गेट्र एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। तब्बू ने फिल्म के लिए अपने बाल भी लाल रंग में रंगवाए। उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म के लिए अपने बाल रंगवाने थे और सही शेड पाने में मुझे दो दिन लगे। गट्ट (अभिषेक कपूर) फिल्म में अपने कलाकारों की लुक को बेहद महत्व देते हैं।"
फिल्म 12 फरवरी को रिलीज की जाएगी और इसमें तब्बू के अलावा कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हैं।

Thursday, February 11, 2016 12:30 IST