मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने मंगलवार को अपने चाचा व नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक जताया और उन्हें अपने 'पसंदीदा लोगों' में से एक बताया। मनीषा ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी व चाचा की मौजूदगी वाली एक तस्वीर पोस्ट की।
उन्होंने इसके साथ लिखा, `मेरे सारे पसंदीदा लोग एक-एक करके मुझे छोड़कर जा रहे हैं। मैं उन्हें बेबस होकर जाते देखा। आत्मा को शांति मिले।` सुशील कोइराला (80) का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह पूर्व में जीभ व फेंफड़ों के कैंसर का डटकर सामना कर चुके थे।
मनीषा पूर्व में स्वयं भी कैंसर का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, `मैंने उन्हें बहुत चाहा। आत्मा को शांति मिले।`मनीषा नेपाल के प्रथम निर्वाचित प्रधानमंत्री बी.पी. कोइराला की पोती हैं।

Friday, February 12, 2016 19:30 IST