फिल्म-निर्देशक करण जौहर मनोरंजन जगत में अभिनेता आदित्य राय कपूर की यात्रा के मुरीद हो गए हैं, जहां फिल्म 'आशिकी 2′ में उन्होंने शराबी का किरदार निभाया था वहीं 'फितूर' में वह बिना कमीज के नजर आएंगे। करण का सेलेब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' काफी लोकप्रिय है, वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से इस खास शो में वह आदित्य के साथ नजर आएंगे।
बयान के मुताबिक, करण द्वारा होस्ट ऑनलाइन चैट शो 'हॉटचॉकलेटविजकरणएंडआदित्य' के गवाह आदित्य बने और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुपस्थिति के चलते आदित्य करण की पहली पसंद बने।करण ने आदित्य को सीजन का फ्लेवर करार दिया-जिन्होंने शराबी से बिना शर्ट तक का सफय तय किया।
आदित्य राय कपूर की फिल्म 'फितूर' में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।यह शो विभिन्न सामाजिक नेटवर्किं ग प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है, इसका प्रसारण शुक्रवार को होगा।फिल्म 'फितूर' एक गरीब और अमीर लड़की की कहानी है।

Monday, February 15, 2016 19:30 IST