फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि वह और प्रियंका चोपड़ा काफी साल से एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन जब वह 'जय गंगाजल' पर काम कर रहे थे, तो उन्हें लगा था कि प्रियंका के पास समय नहीं होगा।
झा ने कहा, `हम काफी वर्षों से बात कर रहे थे कि हमें एक-दूसरे के साथ काम करना चाहिए। जब मैंने इस फिल्म पर काम शुरू किया और मैंने प्रियंका से कहा कि 'बाजीराव मस्तानी' और 'क्वांटिको' के कारण उनके पास संभवत: समय नहीं होगा।

Tuesday, February 16, 2016 11:30 IST