अभिनेता-फिल्म निर्माता अनिल कपूर का कहना है कि उनके पास करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उनके लिए किसी में बदलाव लाना आसान नहीं होगा। वर्तमान में धारावाहिक '24: सीजन 2′ में व्यस्त अनिल से पूछा गया कि क्या वह इस धारावाहिक के जरिए टेलीविजन इंडस्ट्री को बदलने की कोशिश कर रहे हैं?
जवाब में अनिल ने कहा, `मैं बहुत अलग तरह का बंदा हूं। मुझे अनोखापन पसंद है। मुझे बहुत कुछ करना है और मेरे लिए किसी चीज में बदलाव लाना मुश्किल होगा। मैं तो सिर्फ शुरुआत कर सकता हूं, इसे आगे बढ़ाने वाले की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो इसे आगे ले जा सके।`
अनिल ने बताया, `जहां तक मेरे बच्चों को संबंध है, तो वे भी बहुत रचनात्मक हैं। उनका इरादा पैसे कमाना नहीं है। पैसा अच्छा होता है लेकिन ये सब कुछ नहीं होता।`
'24 : सीजन 2′ में अभिनेत्री साक्षी तंवर, सुरवीन चावला, आशीष विद्यार्थी, सिकंदर खेर और ऋतु शिवपुरी जैसे सितारे नजर आएंगे।

Wednesday, February 17, 2016 13:30 IST