हिंदी फिल्म 'गुंडे' को रिलीज हुए भले ही दो साल बीत चुके हों, मगर अभिनेता अर्जुन कपूर ने अली अब्बाज जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अपने बेहतरीन अनुभव को अब भी याद करते हैं।
यह फिल्म 1970 के दशक में सेट पर तैयार की गई फिल्म की कहानी विक्रम (रणवीर सिंह) और बाला (अर्जुन) की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। वह बड़े होकर कोलकाता के शक्तिशाली गुंडे बनते हैं।
अर्जुन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "गुंडे का अच्छा अनुभव हमेशा याद रहेगा।"
प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान अभिनीत फिल्म 2014 में प्रदर्शित हुई।

Wednesday, February 17, 2016 17:30 IST