इमरान के बेटे की कैंसर से जंग पर किताब का शीर्षक घोषित

Monday, February 22, 2016 20:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने बेटे अयान के कैंसर के इलाज के दौरान अपने संघर्ष और तकलीफों को एक किताब के माध्यम से बयां किया है। इमरान ने अपनी इस किताब को 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ ए सुपरहीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर' शीर्षक दिया है। इमरान ने ट्विटर पर शीर्षक की घोषणा की और किताब के प्रकाशक को धन्यवाद दिया।

करीब तीन साल की उम्र में इमरान के 'सुपरहीरो' बेटे अयान को कैंसर से जूझना पड़ा था। इस दौरान इमरान और उनकी पत्नी पर क्या बीती, इसको भी उनकी किताब भी बयां किया गया है।

इमरान कहते हैं, 'हमने उसके पसंदीदा सुपरहीरो आयरनमैन और बैटमैन के ईर्द-गिर्द काल्पनिक कहानी बुनी है और बीमारी और उससे जंग से जुड़े किस्से को पेश किया है। मुझे इस बात पर गर्व है कि छह साल की उम्र में वह कितनी बड़ी सोच रखता है। वह बड़ा हो चुका है और वह अपने काम में किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। मैंने काफी रिसर्च की है और जाना है कि कैंसर को रोका जा सकता है। यह किताब सिर्फ कैंसर से अयान की जंग के बारे में नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल के मेरे सफर के बारे में भी है।'

इमरान के साथ बिलाल सिद्दिकी ने किताब का सह-लेखन किया है। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, `अपनी किताब का शीर्षक 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डीफिटेड कैंसर' घोषित करते हुए खुशी महसूस हो रही है। इस पूरी यात्रा में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद हुसैन जैदी, बिलाल, मिलेश्वर्या, पेंगुइन इंडिया।`

पेंगुइन बुक्स इंडिया तीन भाषाओं में किताब का प्रकाशन करेगा। इमरान ने लिखा, `किताब अंग्रेजी, हिंदी और मराठी में जारी की जाएगी। शीघ्र ही आपको इनके जारी होने की तारीख की जानकारी दूंगा।`

इमरान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'अजहर' है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है। इसके साथ ही इमरान एक हॉरर फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं, जो कि भट्ट कैंप की है।
रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट तस्वीरों ने उनके संघर्ष और कॉलेज की यादों को किया ताज़ा!

लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल ही में पुरानी यादों को ताजा किया, जब उन्हें आखिरी समय में जल्दबाजी के कारण खुद

Thursday, March 06, 2025
अदिति पोहनकर ने 'एक बदनाम आश्रम एस3 पार्ट 2' में पम्मी के किरदार को आर्षित दिखाने के लिए अपनी तैयारी को याद किया!

काफी प्रत्याशा के बीच, एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का बेसब्री से प्रतीक्षित दूसरा भाग, जिसमें पांच एक्शन से भरपूर एपिसोड

Thursday, March 06, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की लीक हुई तस्वीर से नए प्रोजेक्ट की अटकलें तेज!

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की एक लीक हुई तस्वीर ने आगामी सहयोग के बारे में अटकलों को हवा

Thursday, March 06, 2025
सोनी सब का 'वीर हनुमान': शो एक शानदार शुरुवात करने के लिए तैयार!

सोनी सब दर्शकों के लिए 'वीर हनुमान' के साथ भगवान हनुमान के जीवन की एक असाधारण प्रस्तुति लाने के लिए तैयार

Thursday, March 06, 2025
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT