फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि डिजिटल तकनीक के आने के बाद से अब दर्शकों को सिनेमा में कोई भी चीज चकित नहीं करती।यह पूछे जाने पर कि क्या सिनेमा दर्शकों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है, भट्ट ने कहा, `डिजिटल दौर में दुनिया भर में सिनेमा में जो भी निर्मित होता है, वह आपकी पहुंच में होता है।
सिनेमा में कुछ भी ऐसा नहीं हो रहा जो बेहद चौंकाने वाला हो या आपको चकित कर दे।`उन्होंने यहां जेंडर इन मीडिया पर वैश्विक संगोष्ठी से इतर मीडिया से बात की, जहां वह पैनल सदस्य थे।
फिल्मों में महिलाओं के चित्रण के बारे में उन्होंने कहा, `इस बारे में भिन्न विचार हैं। कुछ लोग मानते हैं कि कुछ खास तरह के कपड़े पहनना उनकी नजर में अशिष्टता है, लेकिन अगर महिलाएं किसी खास तरह के कपड़े पहनना चाहती हैं तो वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।`भट्ट इस साल विशेष फिल्म्स के बैनर तले एक और फिल्म 'लव गेम्स' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट़्ट ने किया है।

Tuesday, February 23, 2016 09:30 IST