अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर ने आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग यहां शुरू कर दी है।
भूमि पेडणेकर ने इससे पहले उनके साथ 'दम लगा के हईशा' में काम किया था। आयुष्मान ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, `फिल्म भूमि की भूमिका अजीब और मनमौजी है। शिमला के माल रोड पर शूटिंग।`
भूमि भी इस फिल्म से उत्साहित हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, `फिल्म 'मनमर्जियां' के निर्देशक समीर शर्मा के साथ नई शुरुआत।`समीर शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के निर्देशक द्वारा निर्मित होगी। समीर शर्मा इससे पहले 'लव शव ते चिकन खुराना' के लिए सराहना पा चुके हैं।
आयुष्मान ने इससे पहले कहा था कि वह फिल्म 'मनमर्जियां' में एक पंजाबी का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ाई है।
फिल्म 'दम लगा के हईशा' में भूमि ने अधिक वजन की महिला का किरदार निभाया था, इस फिल्म के लिए उन्होंने अतिरिक्त वजन बढ़ाया है, इसके अलावा उन्होंने पंजाबी भी सीखी है।

Tuesday, February 23, 2016 14:30 IST