अभिनेता राहुल बोस ने कहा है कि उन्होंने कभी भी लोकप्रिय होने की कोशिश नहीं की और वह सिर्फ अच्छे विषय वाली फिल्में करते हैं, क्योंकि वह लोगों के ज्ञान का सम्मान करते हैं। फिल्में कम करने के बारे में राहुल ने कहा, `मैंने फिल्मों की गुणवत्ता की वजह से अधिक फिल्में नहीं की।
मैंने कभी भी लोकप्रिय होने की कोशिश नहीं की। मैं ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश करता हूं कि फिल्म देखते हुए लोगों को ऐसा न लगे कि उनके पैसे बर्बाद हो गए और मैं उनके ज्ञान का सम्मान करता हूं।` राहुल 'आईडिया ऑफ इंडिया' की निलामी में बोल रहे थे।
जहां वह मेजबान के रूप में उपस्थित थे।राहुल को आखिरी बार छोटे पर्दे पर धारावाहिक 'दिल धड़कने दो' में देखा गया था। इसमें वह हिंदी फिल्मों से चार साल का अंतराल लेने के बाद नजर आए थे। वह बंगाली, अंग्रेजी और यहां तक कि तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Tuesday, February 23, 2016 21:30 IST