अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने बताया कि भले ही वह ब्रांड प्रबुद्ध नहीं हैं, लेकिन वह ब्रांडों के प्रति जागरूक हैं। रणवीर ने यहां अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कपड़े और सामान फुटकर बिक्री गैप की दुकान के शुभारंभ के अवसर पर कहा, `मैं खुद को ब्रांड प्रबुद्ध नहीं कह सकता, लेकिन मैं ब्रांडों के प्रति जागरूक हूं। इसलिए ब्रांडों को लेकर मेरी जानकारी अच्छी है।`
ब्रांड के बारे में रणवीर ने कहा, `गैप दुनिया में सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में से एक है, जो गुणवत्ता, बेहतरी, शैली का भरोसा दिलाता है। यह बड़ी बात है कि मुंबई में यह घर-घर में प्रचलित है।`
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के बाद रणवीर अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' की तैयारी में हैं। इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा फिल्म निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री वाणी कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Wednesday, February 24, 2016 10:30 IST