बॉलीवुड के 'झकास' अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि उनकी बेटी सोनम कपूर में अभी सुधार की बहुत 'गुंजाइश' है। अनिल ने जी सिने अवार्ड्स के रेड कारपेट पर कहा कि एक बंदा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता या अभिनेत्री हो सकता है, लेकिन उसे सीखते रहना होगा। सोनम पर भी यही बात लागू होती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें अपनी अदाकारी के लिए कितनी तारीफें मिली हैं और कोई क्या कहता है। उन्हें अभी भी अपने में और सुधार करना होगा।
उन्होंने कहा कि एक कलाकार हमेशा एक विद्यार्थी होता है। अभिनय सागर की तरह विशाल होता है। आप कभी भी इसे पूरी तरह आत्मसात नहीं कर सकते। एक कलाकार को हमेशा सीखते रहने और हर वक्त बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।
सोनम की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'नीरजा' पर डैडी अनिल ने कहा कि पूरे परिवार में एक तरह की भावनात्मक प्रतिक्रिया है। हमें लगता है कि इस फिल्म को कहीं न कहीं स्वयं नीरजा का आशीर्वाद है। फिल्म के साथ जो कुछ भी अच्छा हो रहा है, वह सब उन्हीं की वजह से है।

Wednesday, February 24, 2016 20:30 IST