दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट फिल्म जगत में अपनी बेटी आलिया भट्ट के सफर को लेकर काफी गौरवान्वित हैं। 'हाईवे' को रविवार को दो साल पूरे होने पर आलिया ने ट्वीट कर खुशी जताई थी और साथ ही यह भी बताया था कि कैसे फिल्म का सफर और अनुभव आज भी उनमें रोमांच पैदा कर देता है।
महेश ने आलिया के अब तक के फिल्मी सफर की तारीफ करते हुए कहा कि आलिया ने उन्हें गौरवान्वित किया है।उन्होंने ट्वीट कर कहा, `हमें पता नहीं होता कि हमारे बच्चे आगे चलकर क्या बनेंगे? तुमने (आलिया) मुझे काफी खुशी दी है।`
इस पर आलिया ने ट्वीट किया, `उम्मीद करती हूं कि आप जितने बुद्धिमान हैं, कम से कम उसका आधा भी बन पाऊं।`आलिया की आगामी रिलीज फिल्म 'कपूर एंड सन्स' है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Thursday, February 25, 2016 13:30 IST