अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा के अतिरिक्त भारतीय फिल्म उद्योग के बेहद कम कलाकार ही पश्चिम में अपनी जगह बना पाए हैं। यहां शनिवार रात जी सिने अवॉर्ड्स 2016 में सोनाक्षी ने कहा, `अभी तक प्रियंका के अलावा ज्यादा कलाकार पश्चिम में अपनी जगह नहीं बना बना पाए हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि उनके पास भारतीय कलाकारों के लिए ज्यादा अच्छे किरदार नहीं हैं। लेकिन प्रियंका ने यह कर दिखाया है। उन्होंने सभी सीमाएं तोड़ दी है। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन काम कर रही हैं।`
अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में जगह मिलना, जहां बॉलीवुड में काफी बड़ी बात मानी जाती है, वहीं सोनाक्षी का कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करके ही खुश हैं।
सोनाक्षी का एकल गीत 'आज मूड इश्कोहोलिक है' हाल ही में रिलीज हुआ था। इस पर सोनाक्षी का कहना है कि वह जल्द ही एक और गीत पेश करेंगी। इसी बीच सोनाक्षी 'अकीरा' और 'फोर्स 2′ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।

Thursday, February 25, 2016 17:30 IST