अभिनेत्री सनी लियोन ने युवाओं को दिए अपने एक संदेश में कहा कि जिन्हें धूम्रपान की लत नहीं है, वे सिगरेट को हाथ भी न लगाएं। सनी और 'तनु वेड्स मनु' के कलाकार दीपक डोबरियाल को धूम्रपान विरोधी एक विज्ञापन में साथ देखा जाएगा।
विज्ञापन के लांच अवसर पर मौजूद सनी ने कहा, `युवाओं के लिए मैं कहना चाहूंगी कि अगर आपने धूम्रपान करना शुरू नहीं किया है, तो सिगरेट को हाथ न लगाएं। यह लंबे जीवन के लिए सही नहीं।`
सनी ने आगे कहा, `धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मेरे पिता की मौत सिगरेट के कारण हुए कैंसर से हुई थी।`
विज्ञापन '11 मिनट्स' का निर्देशन 'हवाईजादा' के निर्देशक विभु पुरी ने किया है और इसमें आलोकनाथ भी हैं।
सनी ने पहली बार धूम्रपान के अनुभव के बारे में बताया, `वह बकवास और बेकार था। यह लत मेरे लिए नहीं थी।`

Sunday, February 28, 2016 09:30 IST