राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया क्षेत्रीय फिल्में बनाना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि दर्शकों की सोच बदली है और वे विभिन्न तरह के विषयों पर बनने वाली फिल्में देखने के लिए तैयार हैं। 'पान सिंह तोमर' का निर्देशन करने वाले धूलिया ने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बताया, `मैं निश्चित तौर पर क्षेत्रीय फिल्में बनाने का इंतजार कर रहा हूं।
मुझे लगता है कि दर्शकों की सोच विकसित हुई है और विभिन्न विषयों पर स्वीकार्यता भी बढ़ी है।` 'हासिल', 'शागिर्द', 'साहिब बीवी और गैंग्सटर', 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्में बनाने वाले धूलिया नए विचार और नए कलाकारों को सामने लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, `हम अभी एक अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही कुछ अच्छी और युवा प्रतिभा की खोज भी कर रहे हैं।`

Tuesday, March 01, 2016 16:30 IST