फिल्म निर्देशक एस। एस। राजामौली की फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फिल्म रिलीज करने की तारीख पहले ही तय कर दी गई है।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, `इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद रिलीज होने से पहले इसके प्रोडक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स का काम किया जाएगा।`
'बाहुबली : द कन्क्लूजन' फ्रेंचाइजी का दूसरा सीक्वल है। बताया जा रहा है कि यह इससे पहले की फिल्म की तुलना में अधिक बजट की होगी। फिल्म में राणा दग्गुबाती, प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी के अलावा कुछ नए सितारों को भी लिया गया है।

Friday, March 04, 2016 20:30 IST