डांसर-अभिनेत्री लौरेन गोटलिब का कहना है कि वह मौसमी बीमारियों की चपेट में आने के बाद स्वस्थ होने के लिए विटामिन सी ज्यादा ले रही हैं। लौरेन ने टि्वटर पर लिखा, ""अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं। तबीयत नासाज हुए आज तीसरा दिन है। इस जुकाम से पीछा छुटेगा? मैंने इतना ज्यादा विटामिन सी लिया है कि मुझे लगता है कि मैं संतरा हो जाऊंगी।"
" वह छुियों का उपयोग हिंदी फिल्में देखने के लिए कर रही हैं। लौरेन ने टि्वटर उपयोगकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ""मैं बीमार हूं और बिस्तर पर आराम फरमा रही हूं। मैं बॉलीवुड की पुरानी फिल्में देखना चाहती हूं, तो आपको कोई सुझाव देना हैक्"" उन्होंने "हम आपके हैं कौन!" और "देवदास" फिल्म देखी। ये फिल्में देखने की वजह के बारे में उन्होंने लिखा, ""क्यों देखी? क्योंकि माधुरी दीक्षित क्वीन हैं।""

Thursday, March 10, 2016 10:30 IST