बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम मार्च के आखिर में आगामी फिल्म काबिल की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता का कहना है कि वह जुलाई तक पूरी तरह इस फिल्म में व्यस्त रहेंगे। संजय ने टि्वटर पर बताया कि काबिल की शूटिंग शुरू करने से पहले वह ज्यादातर समय इसमें लगाएंगे।
संजय ने लिखा कि उनके परिवार के साथ उनका बस यही सप्ताहांत है, क्योंकि इसके तीन सप्ताह बाद काबिल की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जुलाई तक लगातार काम होगा, इसलिए ज्यादातर समय इसमें ही जाएगा। संजय ने कहा कि मेरे सहायक निर्देशक नदीम शाह का शुक्रिया। इस माह के आखिर में काबिल की शूटिंग शुरू करने के बाद कोई सप्ताहांत खाली नहीं होगा। काबिल ऋतिक रोशन के फिल्म निर्देशक पिता राकेश रोशन बना रहे हैं।

Thursday, March 10, 2016 17:30 IST