सलमान खान की दबंग और दबंग 2 की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद उनके फैन 7 साल से दबंग 3 का इंतज़ार कर रहे हैं और जल्दी ही ये इंतज़ार ख़त्म भी होने वाला है.
कुछ ही दिन पहले सलमान ने दबंग 3 की शूटिंग शुरु की है और फिल्म के सेट से ताज़ा खबर ये आ रही है कि फिल्म के सेट पर मोबाइल फ़ोन लाने पर प्रतीबंध लगा दिया है, सलमान भी इस दायरे में शामिल हैं.
अब आप अगर ये सोच रहे हैं की ऐसा क्यों? तो ये इसलिए ताकि फिल्म में सलमान और महेश मंजरेकर की सुपुत्री साही मंजरेकर जो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं, इनका लुक लीक न हो जाए.
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दबंग् 3 में सलमान खान हमें दो अलग अलग अवतार में नज़र आएँगे, पहला उनका नार्मल लुक और दूसरा उनके किरदार चुलबुल पाण्डेय का यंगर वर्ज़न जो साही मंजरेकर के किरदार को रोमांस करता नज़र आएगा और कहीं उनका ये लुक लीक न हो जाए बस इसिलिये पूरे सेट पे `चलत फिरत दूर भाष यन्त्र` यानी मोबाइल प्रतिबंधित है.
दबंग 3, 2010 में आई दबंग और 2012 में आई दबंग 2 का प्रीक्वल है, फिल्म को निर्देशन कर रहे हैं प्रभु देवा और फिल्म में सलमान खान के साथ, साही मंजरेकर, अरबाज़ खान और सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पुराने किरदारों में नज़र आएँगे.

Thursday, August 08, 2019 12:39 IST