साल के शुरुआत में मीटू मूवमेंट में अपनी एक असिस्टेंट द्वारा सेक्सुअल हर्रेस्मेंट के आरोप लगाये जाने के बाद '3 इडियट्स' और 'पी के' जैसी फिल्मों की डायरेक्टर राजकुमार हिरानी काफी वक़्त से ख़बरों से गायब से हो गए थे.
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रोडूसर लिस्ट से उनका नाम भी हटा दिया गया था, वे कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं इसकी कोई ख़ास जानकारी किसी को नहीं थी लेकिन हाल ही में राजू हिरानी एक सेट पर दिखाई दिए.
खबरों के मुताबिक राजू हिरानी फिल्म सिटी में किसी फिल्म की नहीं बल्कि एक कमर्शियल की शूटिंग कर रहे थे, एक सूत्र के मुताबिक `राजकुमार हिरानी एक ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म के लिए एड कमर्शियल के शूटिंग कर रहे थे और वे एक अछे मूड में थे'.
सब ठीक रहा तो हो सकता है हमें राजुकमार हिरानी जल्द ही एक फिल्म में डायरेक्ट करते नज़र आ जायें.
मीटू मूवमेंट में जहाँ फिल्म बॉडी की एक समिति ने 'साजिद खान' को दोषी पाया था वहीँ 'नाना पाटेकर', 'विकास बहल', 'मुकेश चब्ब्रा', 'विपुल शाह' को आरोपों से छूट मिल गयी थी. राजू हिरानी पर अभी तक किसी समिति की कोई रिपोर्ट जारी नहीं हुई है.

Friday, August 09, 2019 15:19 IST