साल की शुरूआत में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के जीवन पर आधारित अपनी फिल्म 'राइफलमैन' की घोषणा की थी और फ़िल्म का पहला पोस्टर भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया था।
मगर अब खबर है कि सुशांत की ये फ़िल्म कहानी के राइट्स को लेकर चल रहे एक विवाद के कारण अटक गई है। दरअसल राइफलमैन जसवंत सिंह के रिश्तेदारों ने 1 से ज़्यादा फ़िल्म मेकर्स को उनके जीवन पर फ़िल्म बनाने के अधिकार बेचे हैं, जिसके कारण फ़िल्म के मेकर्स फिलहाल इस विवाद को सुलझाने में जुट गए हैं।
सूत्रों की माने तो ये विवाद सुलझने में काफी लंबा समय लग सकता है और इसीलिए सुशांत की ये फ़िल्म जो इस साल फ्लोर पर जाने वाली थी फिलहाल शायद शुरू नहीं हो पाएगी। बात दें कि राइफलमैन के साथ साथ सुशांत की फ़िल्म 'ड्राइव' भी काफी समय से अटकी हुई है, फ़िल्म के मेकर्स इसके लिए एक रिलीज़ डेट ढूंढ रहे हैं। ड्राइव में सुशांत के साथ जैकलीन फर्नान्डेज़ नज़र आएंगी।
सुशांत जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म 'छिछोरे' में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। छिछोरे का निर्देशन दंगल फेम नीतीश तिवारी ने किया है और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने।

Monday, August 19, 2019 11:27 IST