प्रभास और श्रद्धा कपूर की मेगा बजट एक्शन थ्रिलर 'साहो' की रिलीज़ में अब कुछ ही दिन बाकी है और जैसे - जैसे दिन बीत रहे हैं दर्शक फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक होते जा रहे हैं।
इसका वजह साहो के मेकर्स की प्रमोशनल स्ट्रेटेजी भी है, लगातार करैक्टर पोस्टर्स और एक के बाद एक नया गाना रिलीज़ करके फिल्म के लिए फैन्स की एक्ससिटमेंट बनाये रखी जा रही है।
हाल ही में आया प्रभास और जैकलीन फर्नान्डेज़ पर फिल्माया गया गाना 'बैड बॉय' भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, बादशाह और नीति मोहन की आवाज़ के साथ जैकलीन के सुपरहॉट अवतार के कारण गाने का वीडियो 2 ही दिन में यूट्यूब 17 मिलियन यानी 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ऐसे में खबर उड़ रही है कि साहो के इस एक गाने के लिए जैकलीन फर्नान्डेज़ ने '2 करोड़ रुपये' की भारी भरकम रकम चार्ज की है। 'बैड बॉय' के वीडियो को मिले रेस्पॉन्स के लिए वीडियो में जैकलीन की मौजूदगी काफी हद तक ज़िम्मेदार भी है।
साहो में प्रभास और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी और भी कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। फ़िल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है।

Thursday, August 22, 2019 13:20 IST