बॉलीवुड में 'मिर्ज्या' से डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अभी तक कामयाब का स्वाद नहीं चख पाए हैं. उनकी पहली फिल्म मिर्ज्या बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी जिसके बाद उनकी अगली फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की क्रिटिक्स ने सराहना की लेकिन ऑडियंस को फिल्म कुछ ख़ास पसंद नहीं आई और ये फिल्म भी फ्लॉप हो गयी.
अब खबर है की हर्षवर्धन कपूर अपनी अगली फिल्म में बहन सोनम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं. हर्षवर्धन कपूर की बहन रिया कपूर अनुजा चौहान की बेस्टसेल्लिंग बुक 'द बैटल ऑफ़ बिटोरा' पर एक फिल्म प्रोड्यूस करेंगी जिसमे हर्षवर्धन और सोनम कपूर एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे.
द बैटल ऑफ़ बिटोरा एक एडवरटाइजिंग कॉपीराइटर और उसके किस्मत से लोकसभा इलेक्शन लड़ने तककी कहानी है. ये फिल्म लगभग 4 साल से अटकी हुई है, जिसमे सोनाम कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान जो की पहले 'खूबसूरत' में साथ काम कर चुके हैं लीड रोल्स करने वाले थे लेकिन बात आगे बढ़ नहीं पायी.
अब 4 साल बाद फिल्म वापस वजूद में आई है जिसमे भाई बहन की जोड़ी लीड किरदार निभाती नज़र आएगी. फिल्म एक पोलिटिकल कॉमेडी होगी जिसे सोनम के साथ पहले काम कर चुके 'वीरे दी वेडिंग' के डायरेक्टर शशांक घोष डायरेक्ट करेंगे.
हर्षवर्धन अपने करियर में इस फिल्म से कामयाबी का स्वाद चख सकते हैं, इससे एहले उनकी 'अभिनव बिंद्रा बायोपिक' से भी उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन फिल्म फ़िलहाल डिले हो गयी है.

Saturday, August 24, 2019 15:27 IST