कॉलेज लाइफ हमारी ज़िन्दगी का वो हिस्सा होता है जिसमे हम बहुत कुछ सीखते हैं, बहुत से दोस्त बनाते हैं, पहला प्यार होता है, झगडे भी होते हैं लेकिन ये दिन हर किसी की ज़िन्दगी के सबसे यादगार पलों में शुमार होते हैं और इन्ही पलों की याद दिलाने आ गया है `छिछोरे` का नया गाना `वो दिन भी क्या दिन थे`.
ट्रेलर से हमें हमारे कॉलेज के दिनों की याद दिलाने वाली फिल्म `छिछोरे` का गाना वो दिन आपको फ्लैशबैक में ले जाने के लिए तैयार है, कॉलेज में दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना, शरारतें करना, तंग करना, छुप कर एडल्ट मैगजीन्स पढना, पहली डेट पर जाने के लिए दोस्तों का खिचाई करना और उन्ही दोस्तों के लिए किसी से भी भिड़ जाना सब कुछ देखने को मिलता है.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvb1JqSHYzaks2VWM=
गाने के बोल इमोशनल और म्यूजिक दोनों इमोशनल करने वाले हैं, प्रीतम का म्यूजिक दर्शकों को यादों के रस्ते पर ले जाने में कामयाब रहता है और तुषार जोशी की आवाज़ भी भी इस गाने के लिए परफेक्ट है. गाना सुन कर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आ जाएगी.
छिछोरे की रिलीज़ में अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपुत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नविन पौलीशेट्टी, तुषार पाण्डेय और नाल्नीश नील भी नज़र आएँगे. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित ये फिल्म 6 सितम्बर रिलीज़ होगी.

Tuesday, August 27, 2019 13:18 IST