सलमान खान और संजय लीला भंसाली के 20 साल बाद एक साथ फिल्म करने पर हर कोई उत्सुक था लेकिन फैन्स के दिल तब टूट गए तब संजय लीला भंसाली ने अलिया भट्ट और सलमान खान की ये फिल्म बंद करने का फैसला किया.
फिल्म के बंद होने की खबर आते ही बॉलीवुड में अफवाहों का बाजार इंशाअल्लाह के बंद होने की पीछे क्या कारण थे इन ख़बरों से भर गया, किसी का कहना था की सलमान के पास संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए डेट्स कम थी जबकि भंसाली फिल्म को जल्दबाज़ी में शूट नहीं करना चाहते थे तो किसी ने कहा की सलमान को फिल्म की स्किप्ट का सेकंड पार्ट पसंद नहीं आया इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया.
और अब उडती - उडती खबर है की सलमान चाहते थे की इंशाअल्लाह में भंसाली अलिया के साथ - साथ फिल्म में 'जय हो' और 'रेस 3' में उनके साथ काम कर चुकी डेज़ी शाह और शाहरुख़ की 'फैन' में दिख चुकी अभिनेत्री वलुस्चा डीसूज़ा को कास्ट करें जबकि अपनी फिल्मों को गंभीरता से लेने वाले भंसाली इस बात के लिए राज़ी नहीं हुए और इसके बाद क्या हुआ ये जगजाहिर है.
हालंकि सलमान ने ये भी कहा है की भंसाली और उनके बीच कोई कडवाहट नहीं है, वे अब भी दोस्त हैं और सलमान भंसाली के साथ आगे काम ज़रूर करना चाहेंगे.
सलमान की अगली फिल्म प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही दबंग 3 है जो की 20 दिसम्बर को रिलीज़ होगी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज़ खान, किचा सुदीप, माही गिल भी नज़र आएँगे.

Wednesday, August 28, 2019 16:56 IST