सोनम कपूर और दुलकर रहमान की फिल्म द ज़ोया फैक्टर के ट्रेलर देखने के बाद से फैन्स फिल्म देखने के उत्सुक है. फिल्म का टॉपिक एक दम अलग है जिसमे सोनम कपूर ज़ोया सोलंकी के किरदार में दिखेंगी जो की भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2011 के वर्ल्ड कप में लकी चार्म बन कर सामने आती है.
फिल्म में सोनम और दुलकर रहमान पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे और अगर आप भी बहुत ही एक्साइटेड हैं इस फिल्म को देखने लिए तो एक खबर और है जो आपकी उत्सुकता फिल्म के लिए और बढ़ा देगी.
द ज़ोया फैक्टर अनुजा चौहान की किताब 'द ज़ोया फैक्टर' पर आधारित है जिसमें कहानी की मुख्य किरदार ज़ोया की एक पॉइंट पर शाहरुख़ खान से मुलाकात होती है और जब से फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है सब यही सोच रहे हैं की क्या शाहरुख़ फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे या नहीं जो अब कन्फर्म हो गया है.
हाल ही में सोनम कपूर ने ही यह खुलासा किया की फिल्म में शाहरुख़ खान कैमिया रोल करते दिखेंगे. जी, अब शाहरुख़ वैसे तो फ़िल्मी परदे से काफी वक़्त से गायब हैं लेकिन उनके चाहने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है कुछ मिनट के लिए ही सही शाहरुख़ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे तो और इस कारण फिल्म का फूटफॉल भी थोडा बहुत बढ़ जाएगा.
बता दें की सोनम कपूर और दुलकर रहमान की द ज़ोया फैक्टर को डायरेक्ट किया है अभिषेक शर्मा ने और निर्माता है फॉक्स स्टार स्टूडियोज और एड लैब्स फिल्म्स लिमिटेड. फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

Monday, September 02, 2019 12:28 IST