अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार है. जल्द ही हमें इसका सिक्वल भी देखने को मिलने वाला है जिसके लिए फैन्स बेहद उत्सुक थे मगर इस कहानी में शुरु होने से पहले एक अजब मोड़ आ गया है.
खबर है सैफ अली खान, जो की इस फिल्म में हमें मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले थे, अब नहीं दिख्नेगे. जी, सैफ ने हाल ही में फिल्म से अपने हाथ खींच लिए हैं. उनके इस कदम की वजह भी तक सामने नहीं आयी है मगर इसके कारण फिल्म के मेकर्स ज़रूर मुसीबत में पड़ गये हैं.
कुछ ही दिन में फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है और निर्माताओं के पास इतने कम समय में नया लीड एक्टर तलाशने का समय नहीं बचा है ऐसे में उन्हें समझ नही आ रहा है की वे क्या करें.
बता दें की सैफ से पहले इस भूमिका का लिए अभिषेक बच्चन को भी एप्रोच किया गया था, मगर अभिषेक को किरदार कुछ ख़ास पसंद नहीं आया और इस कारण उन्होंने इसके लिए मन कर दिया था जिसके बाद मेकर्स ने सैफ को एप्रोच किया था. सैफ के साथ फिल्म में सिद्दांत चतुर्वेदी के होने की खबर है.
बता दें की सैफ हमें जल्द ही अजय देवगन की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'तानाजी' में 'उदय भान' के किरदार में नज़र आएँगे. इसके साथ ही वे नवदीप सिंह की 'लाल कप्तान' में भी नागा साधू के रूप में नज़र आएँगे, दोनों ही फिल्मों के लिए उनके फैन्स बेहद उत्सुक हैं.

Monday, September 23, 2019 13:23 IST