हंगामा प्‍ले के शो 'डैमेज्‍ड' में लीड भूमिकाओं में होंगे हिना खान और अध्‍ययन सुमन

Wednesday, September 25, 2019 11:55 IST
By Santa Banta News Network
जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान और अध्‍ययन सुमन जल्‍द ही हंगामा प्‍ले के ओरिजनल शो 'डैमेज्‍ड' के नये सीजन में लीड भूमिकाएं निभाते नज़र आयेंगे। यह एक सायकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है जिसमें सुपरनैचुरल जैसी चीजों का तड़का है। अपने चर्चित किरदारों, कोमोलिका ('कसौटी जिंदगी के') और अक्षरा ('ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है') की वजह से घर-घर में मशहूर हुई, हिना इसमें गौरी बत्रा की भूमिका निभाने वाली हैं। वह एक टूरिस्‍ट गेस्‍टहाउस की मालकिन है, जिसने दुनिया से काफी सारे राज छुपाकर रखे हैं। सिंगर के तौर पर 'आया ना तू' और 'सोनियो 2.0' के साथ शानदार सफलता पाने के बाद, अध्‍ययन सुमन, आकाश बत्रा की भूमिका में दिखेंगे। वह भी इस गेस्‍टहाउस में एक पार्टनर के तौर पर है। यह शो अपने प्रोडक्‍शन चरण में है और जल्‍द ही हंगामा प्‍ले पर रिलीज होने वाला है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए हिना खान कहती हैं, ''मैं खुद को खुशकिस्‍मत मानती हूं कि मुझे इस तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका मिला, जिन्‍हें कि अब काफी प्रसिद्ध माना जाता है। मैं अपने फैन्‍स और दर्शकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्‍होंने इतने सालों तक मेरे काम को पसंद किया और मुझे सपोर्ट किया। मैं 'डैमेज्‍ड' 2 का हिस्‍सा बनकर बहुत ही खुश हूं। जहां तक इस किरदार और इसके फॉर्मेट की बात है यह काफी अनूठा और चुनौतीपूर्ण है क्‍योंकि यह कहानी कुछ ही एपिसोड्स में समेटी गयी है। मुझे पूरा विश्‍वास है कि जब यह शो रिलीज होगा, दर्शक इसे जरूर देखेंगे।''

अध्‍ययन सुमन अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ''डैमेज्‍ड' सीजन 2 ड्रामा, थ्रिलर और सुपरनैचुरल का एक अनोखा मेल है। यह कहानी दिलचस्‍प है और यह दर्शकों को देखने के लिये मजबूर करेगी। मुझे यह देखने का बेसब्री से इंतजार है, जब यह हंगामा प्‍ले पर यह उपलब्‍ध होगा।''

'डैमेज्‍ड' का सीजन 1 एक फीमेल सीरियल किलर को लेकर एक मनोवैज्ञानिक क्राइम ड्रामा था। उसमें अमृता खानविलकर ने मुख्‍य भूमिका निभायी थी। नई कास्‍ट के साथ सीजन 2 की कहानी बिलकुल नयी है।

एकांत बाबानी द्वारा निर्देशित 'डैमेज्‍ड' का सीजन 2 जल्‍द ही हंगामा प्‍ले पर स्‍ट्रीम होने के लिये उपलब्‍ध होगा।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT