बड़ी - बड़ी फ़िल्में अक्सर रिलीज़ से पहले विवादों में पड़ती रहती हैं. कई बार फिल्म के कलाकारों को फिल्म के कारण धमकियाँ भी मिलती है, 'पद्मावत' के वक़्त तो संजय लीला भंसाली पर हाथ तक उठा दिया गया था, और अब धमकी मिलने वाले कलाकारों में अगला नाम शमिल हुआ है अक्षय कुमार का.
अक्षय कुमार, भारत के पराक्रमी राजा, पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म 'पृथ्वीराज' में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद भी किया था मगर, फिल्म के आगे बढ़ने से पहले ही इस पर मुसीबत के बादल मंडराने लगे हैं.
हाल ही में चम्बल के पूर्व डाकू 'मलखान सिंह' ने, एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा, की अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनाने से पहले उनसे मिलना चाहिए और फिल्म में उनके पूर्वज 'खेत सिंह' के बारे में दिखाना चाहिए, क्यूंकि खेत सिंह, पृथ्वीराज के दरबार के मुख्य लोगों में से एक थे. अगर अक्षय ने ऐसा नहीं किया तो मलखान कोर्ट जाएँगे और साथ ही उन्होंने अक्षय को तथ्यों से छेड़छाड़ न करने की भी चेतावनी दे डाली.
गौरतलब है की अक्षय इस फिल्म में 'पृथ्वीराज चौहान' के किरदार में नज़र आएँगे और मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के किरदार में दिखेंगी. फिल्म का निर्देशन करेंगे चन्द्र प्रकाश द्विवेदी और निर्माता होंगे यश राज फिल्म्स. 'पृथ्वीराज' अगले साल 13 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
फ़िलहाल अक्षय की अगली फिल्म फरहाद समजी के निर्देशन में बनी, 'हाउसफुल 4' है जिसमे वे, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ नज़र आएँगे. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

Thursday, September 26, 2019 14:30 IST