अक्षय कुमार की आगामी मेगा बजट फिल्म कॉमेडी फिल्म `हाउसफुल 4` के ट्रेलर को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया से पता चलता है की दर्शक इस फिल्म के लिए कितने उत्सुक हैं. फिल्म के लिए फैन्स के इस क्रेज़ को बरकरार रखते हुए अब निर्माताओं ने इसका पहला गाना भी रिलीज़ कर दिया है.
गाने का नाम है `एक चुम्मा` और विडियो में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के किरदार कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े के किरदारों को गाना गा कर मनाते हुए और एक चुम्मा मांगते हुए नज़र आ रहे हैं.
विडियो फनी है और कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े अपने हॉट किरदारों में अक्षय, रितेश और बॉबी को तडपाती दिख रही हैं. गाने को गाया है सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी और ज्योतिका टांगरी ने. लिखा है समीर - अंजन ने और म्यूजिक दिया है सोहेल सेन और सुरेश लालवानी ने. देखिये विडियो -
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvY3NIaURRWElnZ0U=
बता दें की फरहाद समजी के निर्देशन में बनी `हाउसफुल 4`, एक ऐतिहासिक - मॉडर्न कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमे सभी किरदार हमें दो अलग - अलग वक़्त और रूप में नज़र आएँगे, एक साल 1419 में और दूसरा 2019 में.
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े के साथ ही चंकी पाण्डेय, राणा दग्गुबती, रणजीत, बोमन ईरानी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. हाउसफुल 4 के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नडीआडवाला. फिल्म रिलीज़ होगी 25 अक्टूबर को.

Monday, September 30, 2019 17:15 IST