सुपरहिट मसाला फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ने हाल ही में, रश्मिका मंदाना और विजय देवेराकोंडा की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'गीता गोविन्दम' के रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं और वे जल्द ही इसका हिंदी रीमेक बनाने की तयारी में हैं.
बता दें की गीता गोविन्दम, एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो कि पिछले साल 15 अगस्त के दिन रिलीज़ की गयी थी. सिर्फ पांच करोड़ रुपये के छोटे से बजट पर बनी गीता गोविन्दम ने, बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी जो की लागत का लगभग चौबीस गुणा है.
फिल्म का निर्देशन किया है परशुराम ने और निर्माता हैं अल्लू अरविन्द और बनी वासु. गीता गोविन्दम में रश्मिका मंदाना और विजय देवेराकोंडा के साथ ही सुब्बराजू, मौर्यानी, राहुल रामकृष्ण, वेंनेला किशोर, नागा बाबु, अन्नपूर्णा और गिरी बाबु भी एहम भूमिकाओं में थे.
अब देखना है ये होगा की 'गोलमाल' जैसे सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्में दर्शकों को देने वाले रोहित शेट्टी, गीता गोविन्दम के साथ क्या करते हैं और फिल्म के हिंदी रीमेक में आखिर कौन से बॉलीवुड सितारे हमें नज़र आएँगे. फ़िलहाल रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म है 'सूर्यवंशी' जिसमे अक्षय कुमार और कटरीना कैफ हमें मुख्य भूमिका में दिखेंगे. सूर्यवंशी, अगले साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Friday, October 04, 2019 14:26 IST