साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार `मम्मूती` की आगामी ऐतिहासिक फिल्म `ममंगम` का हिंदी टीज़र जारी कर दिया गया है, और इसे देख कर लगता है की चिरंजीवी की `सैरा नरसिम्हा रेड्डी` के बाद हमें एक और ज़बरदस्त एक्शन फिल्म देखने को मिलने वाली है.
ममंगम के 1 मिनट 30 सेकंड के टीज़र में, ग्रैंड सेट, विजुअल्स, एक्शन और वीऍफ़एक्स देखने को मिल रहा है और लोकेशंस भी एकदम बेहतरीन हैं जिससे पता चलता है फिल्म का बजट भी विशाल होगा. टीज़र देख कर आपको बाहुबली के विशाल सेट की याद ज़रूर आएगी. देखिये -
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvbmFaeTVadjZvOUU=
टीज़र में मम्मूती की बस एक झलक ही देखने को मिलती है लेकिन उसमे भी वे आपका ध्यान खींचने में कामयाब हैं और उनका लुक भी काफी इम्प्रेससिव है. टीज़र से तो फिल्म ज़बरदस्त ही नज़र आ रही है, अब निर्देशक एम पदमकुमार ने कैसा काम किया है ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा.
फिल्म में मम्मूती के अलावा, प्राची तेहलान, उन्नी मुकुन्दन, मोहन शर्मा, अनु सितारा, प्राची देसाई, मालविका मेनन अभिरामी इय्यर और नीरज माधव भी नज़र आएँगे. ममंगम, 21 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Friday, October 04, 2019 14:28 IST