इस साल देश में हुई भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए हैं और आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लाखों करोड़ रुपये की संपत्ति का नुक्सान हुआ है. लोगों को इस त्रासदी से उबारने के लिए और राहात प्रदान करने के लिए बिहार सीएम् राहत फण्ड में लोगों की मदद के लिए हर कोई कुछ न कुछ राशि जमा करवा रहा है और इन लोगों में शहंशाह अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है.
अमिताभ, जो की कई सामाजिक कार्यों के लिए अपना योगदान देते रहते हैं, उन्होंने बिहार बाढ़ कोष में भी, जितना बड़ा उनका दिल है उतनी ही बड़ी रकम दान की है. खबर है की बड़े बच्चन ने इस कोष में 51 रख रुपये जमा करवाए हैं.
अमिताभ ने इस आपदा पर अपना रुख ज़ाहिर करते हुए, एक पत्र भी लिखा जिसमे उन्होंने लिखा की 'बिहार में आई प्राकृतिक आपदा से मुझे बेहद दुःख हुआ है. इस बाढ़ से जिन लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है उन्हें मेरी बहुत-बहुत सहानुभूति'.
फ़िल्मी परदे की बात करें तो अमिताभ, हाल ही में रिलीज़ हुई चिरंजीवी की फिल्म 'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' में नज़र आये थे और जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. साथ ही 'चेहरे' और 'गुलाबो-सिताबो' भी उनकी आगामी फिल्मों में शामिल हैं.

Saturday, October 12, 2019 13:10 IST