बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग में व्यस्त हैं जो की हॉलीवुड फिल्म फोर्रेस्ट गंप का रीमेक है और फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी.
लाल सिंह का चड्ढा का निर्देशन आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' बनाने वाले अद्वैत चन्दन कर रहे हैं और यह फिल्म हमें अगले साल देखने को मिलेगी. अब ताज़ा खबर ये है की इस फिल्म के बाद आमिर तमिल सुपरहिट फिल्म 'विक्रम - वेधा' की शूटिंग शुरु करेंगे जिसमे वे मुख्य किरदार वेधा यानी फिल्म के विलन के रूप में नज़र आएँगे.
और खबर है इस फिल्म में आमिर के साथ सैफ अली खान भी दिखेंगे और वे विक्रम यानी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग आमिर अगले साल जनवरी से शुरु करेंगे.
इसके अलावा आमिर गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगल' में भी नज़र आएँगे जसी वे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. बात करें सैफ अली खान की तो उनकी अगली फिल्म 'लाल कप्तान' आज रिलीज़ हुई है और इसके बाद सैफ 'जवानी जानेमन' और 'तांडव' में भी नज़र आएँगे.

Friday, October 18, 2019 13:03 IST