शाहरुख़ खान ने अब तक चाहे कोई फिल्म साईन नहीं की हो मगर हमारे पास आपके लिए उससे भी बढ़िया खबर है. सुनने में आ रहा है की शाहरुख़ और सलमान जल्द ही एक फिल्म में नज़र आएँगे वो भी आमिर खान के साथ! जी हाँ और फिल्म का नाम है 'लाल सिंह चड्ढा'.
बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है की आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में हमें पहली बार आमिर खान और शाहरुख़ खान एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ सकते हैं. शाहरुख़ इस फिल्म में हमें एक कैमियो रोल करते दिख सकते हैं.
खबर ये है की आमिर ने अपनी फिल्म में तीनो खांस को एक साथ लाने के लिए शाहरुख़ और सलमान के लिए कैमियो रोल रिज़र्व रखे हैं और शाहरुख़ खान ने अपने किरदार के लिए हाँ भी कर दी है जो की कोई छोटा सा किरदार नहीं बल्कि एक ज़रूरी किरदार होगा जो कहानिया को आगे बढाने के लिए ज़रूरी है.
दूसरी तरफ सलमान का किरदार का लिए अभी तक कोई खबर सामने नहीं ये है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब शाहरुख़ खान और आमिर खान एक साथ सिल्वर्स्क्रीन पर दिखेंगे और फैन्स के लिए बेहद बढ़िया खबर है. अब देखना है यह है की यह खबर सच साबित होती या नहीं. बता दें की लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड फिल्म फोर्रेस्ट गंप का रीमेक है जिसमे आमिर के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

Saturday, November 02, 2019 13:00 IST