कुछ दिन पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अस्पताल में भरती हुए थे जिसे लेकर उनके फैन्स चिंता में आ गए थे. अमिताभ ने यह साफ़ किया था की वे अस्पताल सिर्फ रेगुलर चेकअप के लिए गए थे और उनकी तबियत बिलकुल ठीक है.
मगर हाल ही में ये सुनने को मिला है की अमिताभ बच्चन को उनकी सेहत को लेकर उनके डॉक्टर्स ने चेतावनी दे दी है की वे अपनी सेहत को लेकर बिलकुल भी बेपरवाह न हों, छोटी - छोटी चीज़ों का ध्यान रखें और ज़रा भी कोताही न बरतें वरना उनकी हालत काफी खराब हो सकती है.
इसी के चलते हाल ही में अमिताभ को शारजाह अंतर्राष्ट्रीय बुक फेयर में जाना भही रद्द करना पड़ा था. शारजाह बुक अथॉरिटी ने यह खुलासा किया था की अमिताभ को उनकी सेहत के चलते फिलहाल सफ़र करने से मना किया गया है इसीलिए उन्हें अपना प्लान कैंसल करना पड़ा.
अमिताभ पिछले कुछ सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं जबकि डॉक्टर्स ने उन्हें ज्यादा मेहनत वाला काम करने से मना किया है और अब सुनने में आ रहा है की अमिताभ कुछ समय सिर्फ आराम करेंगे. आपको बता दें की अमिताभ का लीवर 75% डैमेज हो चूका है और यह बात खुद अमिताभ ने ही कुछ समय पहले साझा की थी और अब लगता है की अमिताभ को डॉक्टर्स की ये वार्निंग हलके में बिलकुल नहीं लेनी चाहिए.

Monday, November 04, 2019 13:22 IST