कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय बन गए हैं और दर्शकों को उनकी एक्टिंग और स्टाइल दोनों ही पसंद आ रहे हैं खासकर की लड़कियों को. जल्द ही कार्तिक हमें मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी 'पति, पत्नी और वो' में नज़र आएँगे और ट्रेलर को देख कर लग रहा है कार्तिक को एक और हिट फिल्म मिलने वाली है.
कार्तिक आज जहाँ हैं उसका सारा श्रेय जाता है उनकी मेहनत और उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' को जाता है. कार्तिक की पहली ही फिल्म बॉलीवुड में कल्ट फिल्म बन गयी और उनका 7 मिनट का मोनोलॉग सबका फेवरेट बन गया. लेकिन एक समय था जब कार्तिक के हाथ से यह फिल्म लगभग निकल गयी थी.
जी हाँ, कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह बात साझा की, कार्तिक ने बताया की "मेरे ऑटो का एक्सीडेंट हो गया था और मेरा पैर ऑटो में फंस गया. किसी तरह मुझे लोगों ने अस्पताल तक पहुँचाया जहाँ मैं रोने लगा और मैंने अपनी मां को फ़ोन करके कहा की प्यार का पंचनामा अब मेरे हाथ से निकल जाएगी. जब निर्देशक लव रंजन और फिल्म के निर्माता मुझे हॉस्पिटल में रात को मिलने आये तो मैंने उनसे मिन्नतें की 'सर प्लीज़ मुझे फिल्म से मत निकालना' और उपरवाले का शुक्र है की उन्होंने मेरा इंतज़ार किया".
जी, और इस तरह कार्तिक के हाथ से यह फिल्म लगभग निकलते - निकलते बाच गयी. भाई अगर आप मेहनत करें तो वो कभी ज़ाया नहीं जाती है. कार्तिक आर्यन हमें पति पत्नी और वो के अलावा तरुण मनसुखानी की 'दोस्ताना 2' में भी जाह्न्वी कपूर और लक्ष्य लालवानी के साथ नज़र आएँगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

Tuesday, November 05, 2019 13:27 IST