संजय दत्त के 'मुन्नाभाई' और अरशद वारसी के 'सर्किट' की जोड़ी बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा की सबसे मजेदार और ज़बरदस्त जोड़ियों में से एक है और ये जोड़ी हमें फिर से एक बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखने के लिए तैयार है, आखिर दोनों के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज़ अ अहि गयी है और ये दोनों हमें जल्द ही परदे पर फिर साथ दिखेंगे.
जी हाँ, ये थी अच्छी खबर और बुरी खबर ये है की संजय दत्त और अरशद वारसी की क्लासिक जोड़ी हमें मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म में नहीं दिखने वाली बल्कि हाउसफुल 4 के निर्देशक फरहाद सामजी की अगली फिल्म में नज़र आने वाली है.
एक अखबार के मुताबिक फरहाद समजी की इस फिल्म में संजय दत्त एक अंधे डॉन का किरदार निभाएँगे और अरशद वारसी उनके साथी होंगे जो फिल्म में उनकी आँखों का काम करेंगे. मज़े की बात ये है की फिल्म की कहानी में किसी को भी पता नहीं है की संजय का किरदार देख नहीं सकता और अरशद के किरदार को यह बात सबके सामने आने से बचानी है, अरशद वारसी ने बताया की स्क्रिप्ट काफी मजेदार है.
अरशद ने ये भी बताया की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी - मार्च के बीच शुरु हो सकती है जिसे देखते हुए हमें लगता है की यह अगले साल के अंत तक रिलीज़ भी हो जानी चाहिए. बता दें की संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी मुन्न्भई फिल्म सीरीज के अलावा 'धमाल' फ्रैंचाइज़ी में नज़र आ चुकी है.

Thursday, November 07, 2019 11:58 IST