बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन कर उनके लाखों चाहने वालों का दिल टूटने वाला है. कृति खरबंदा जिनकी अदाओं और खूबसूरती पर लाखों दीवाने मरते हैं और उन्होंने सबको रिजेक्ट करके एक शख्स को सेलेक्ट कर लिया है जिसके साथ वे जल्द ही अपनी आगामी फिल्म पागल्पंती में नज़र आने वाली हैं.
जी हाँ, बात हो रही है पुल्कित सम्राट की. कृति खरबंदा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कन्फर्म कर दी की वे अपने को स्टार और एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं और दोनों को साथ में काफी समय भी बीत चुका है. रिलेशनशिप का खुलासा करते समय कृति ने बताया की वे इस बारे में पहले अपने माता पिता को बताना चाहती थी और फिर बाकी सब को.
बता दें की पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मुलाकात पहली बार उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के दौरान हुई थी और तब से ही शायद दोनों में प्यार की खिचड़ी पकना शुरु हो गयी थी. गौरतलब है की पुलकित सम्राट की इससे पहले एक बार श्वेता रोहिरा से शादी हुई थी मगर 11 महीने बाद ही दोनों का तलाक़ भी हो गया था.
पुल्कित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द ही हमें अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, उर्वशी रौटेला, इल्याना डी क्रूज़ और सौरभ शुक्ल के साथ नज़र आएंगी. यह फिल्म इस शुक्रवार 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

Tuesday, November 19, 2019 12:28 IST