बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउज़ेस में से एक यशराज स्टूडियोज़ पर आर्टिस्ट बॉडी आईपीआरएस (इंडियन परफौर्मिंग राइट्स सोसाइटी) ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की यशराज स्टूडियोज़ ने आईपीआरएस से जुडी म्यूजिक प्रॉपर्टीज के द्वारा अवैध तरीके से 100 करोड़ रुपये वसूले हैं.
बता दें की आईपीआरएस एक आर्टिस्ट बॉडी है जिसमे कई म्यूजिक निर्माता, कंपोजर और लिरिसिस्ट शामिल हैं जिसने एक अख़बार के हवाले से यशराज पर बिना परमिशन के उनसे जुडी म्यूजिक प्रॉपर्टीज के द्वारा 100 करोड़ रुपये वसूले हैं और इस पर आईपीआरएस ने यशराज केखिलाफ एक एफ़आईआर भी दर्ज करवा दी है.
इसमें ये भी कहा गया है की यशराज ने आईपीआरएस को रेडियो, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और टेलिकॉम कम्पनीज़ से रॉयल्टी लेने से भी गलत तरीके आज़मा कर रोका है और साथ वे कलाकारों से अवैध अग्रीमेंट भी साइन करवा रहे हैं जो की कानूनन गलत है.
यह एफ़आईआर आईपीसी के सेक्शन 409 और कॉपीराइट एक्ट के तहत दर्ज की गयी है और अब देखना यह है की इस मामले में यशराज की क्या प्रतिक्रिया आती है. गौरतलब है की यशराज जल्द ही अपनी पचासवीं सालगिरह मनाने के लिए तैयार है और इस मौके पर वे सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ यशराज स्टूडियोज़ की आगामी फिल्मों की भी घोषणा की जाएगी.

Wednesday, November 20, 2019 16:06 IST