बॉलीवुड 'स्त्री' जैसी सुपरहिट हॉरर कॉमेडी देने वाली राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और दिनेश विजन की तिकड़ी हमें एक बार फिर एक और फिल्म में रंग जमाती हुई नज़र आने वाली है और फैन्स इस बात को लेकर कयास लगा रहे थे की यह फिल्म 'स्त्री 2' होगी मगर ऐसा नहीं है और यह नयी और अलग फिल्म होगी.
जी हाँ, निर्माता दिनेश विजन ने ख़बरों के मुताबिक एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर दिया है जिसमे राजकुमार और श्रद्धा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे और इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिषेक जैन. फिल्म से जुडी और कोई बात अब तक सामने नहीं आई है मगर राजकुमार और श्रद्धा का 'स्त्री' के फिर एक साथ आना उनके चाहनेवालों के लिए बढ़िया खबर है.
फैन्स के लिए यह डबल खुशखबरी है क्यूंकि राजकुमार और श्रद्धा की सुपरहिट जोड़ी हमें 'स्त्री 2' में तो नज़र आएगी ही साथ ही इस फिल्म में भी जो की डबल धमाका है. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक जैन संजय लीला भंसाली और सुभाष घई जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं और दिनेश विजन को यह फिल्म डायरेक्ट करने के लिए वे परफेक्ट लगे.
इसके अलावा निर्देशक अमर कौशिक जिनकी हालिया रिलीज़ 'बाला' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है उन्होंने स्त्री 2 के बारे में बात करते हुए कहा था की "इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट काफी चटकदार होगी और इस बार कहने को अगले लेवल पर ले जाया जाएगा और दर्शकों को ये बेहद पसंद आएगी".

Wednesday, November 20, 2019 16:12 IST