कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की दीपिका पदुकोण जल्द ही करण जोहर द्वारा निर्मित एक डार्क रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में काम करने वाली हैं जिसका निर्देशन करेंगे 'कपूर एंड संस' बनाने वाले निर्देशक शकुन बत्रा और फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरु होगी.
फिल्म में दीपिका काम तो करेंगी ही साथ ही वे अब इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करने वाली हैं. दीपिका पदुकोण धर्मा प्रोडक्शन के साथ पहले भी 'ये जवानी है दीवानी' काम कर चुकी हैं मगर यह पहला मौका होगा जब वे करण जोहर के साथ मिलकर किसी फिल्म का सह निर्माण करेंगी.
हालांकि यह दीपिका की पहली प्रोडक्शन नहीं होगी. इसके अलावा दीपिका कबीर खान के निर्देशन में बन रही '83' को भी को प्रोड्यूस कर रही हैं जिसमे वे कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाती नज़र आएंगी और यह रिलीज़ होगी अगले साल 10 अप्रैल को.
दीपिका की आगामी फिल्म की बात करें तो वे हमें जल्द ही मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में विक्रांत मास्सी के साथ नज़र आएंगी जिसमे वे एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार में दिखेंगी. छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दिखेगी.

Thursday, November 21, 2019 10:56 IST