अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मैहर जेसिया 21 साल शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद अलग हो गए हैं. काफी समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था और इस बात से अर्जुन और मैहर दोनों के करीबी पूरी तरह से वाकिफ थे. काफी समय से खबर आ रही थी की अर्जुन और मैहर अलग भी हो सकते हैं और आखिर दोनों अलग हो भी गए हैं.
अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मैहर जेसिया का तलाक़ हो गया है. दोनों न तलाक़ के लिए 6 महीने पहले ही फाइल कर दिया था और अब दोनों की तलाक़ की अर्जी मंज़ूर भी हो गयी है. गौर करने लायक बात ये है की अर्जुन और मैहर के बीच साल 2011 से ही सब ठीक नहीं चल रहा था और 8 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
खबर है की तलाक के बाद दोनों की बेटियाँ मैहर के साथ रहेंगी. हालांकि अर्जुन और मैहर के तलाक़ की वजह अभी तक साफ़ नहीं ही है मगर काफी समय पहले अर्जुन रामपाल और ऋतिक रॉशान की पूर्व पत्नी सुज़न रॉशान के बीच अफेयर की अफवाहें आने लगी थी और अर्जुन के पत्नी से और सुज़न के ऋतिक से अलग होने का यही कारण माना जा रहा था ताकि दोनों शादी कर सकें.
फिलहाल फिल्मों की बात करें तो अर्जुन रामपाल हमें जल्द ही शैलेश वर्मा की नास्तिक में मीरा चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे. यह फिल्म हमें अगले साल देखने को मिल सकती है.

Friday, November 22, 2019 11:51 IST