हाल ही में अपने करियर की हाईएस्ट ग्रौस्सिंग फिल्म 'वॉर' के बाद अब ऋतिक रॉशन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड्स ध्वस्त करने के लिए तैयार हैं भारत की इकलौती कामयाब सुपर हीरो फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'कृष' के अगले पार्ट 'कृष 4' से जिसका काम जल्द ही शुरु हो सकता है और फिल्म से जुडी एक नयी खबर सामने आ रही है.
बॉलीवुड के गलियारों से आ रही लेटेस्ट ख़बरों के मुताबिक कृष 4 में हमें अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' में अपना जादु चलाने वाली खूबसूरत अदाकारा कृति खरबंदा रितिक रॉशन के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं.
सुनने में आ रहा है की फिल्म की कास्टिंग टीम की नज़र कृति खरबंदा पर काफी समय से रही है और हाउसफुल 4 के बाद से तो और भी ज्यादा. ऐसे में हमें फिल्म में ऋतिक रॉशन और कृति खरबंदा की फ्रेश जोड़ी कृष 4 में देखने को मिल सकती है. हालांकि अबभी तक फिल्म के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है जल्द ही फिल्म पर काम शुरु किया जाएगा.
हाल ही में खबर आई थी की ऋतिक रॉशन रोहित शेट्टी और फराह खान की सत्ते पे सत्ता से प्रेरित फिल्म से भी बाहर हो गए हैं तो ऐसे में हो सकता है की ऋतिक कृष 4 जल्द ही कम शुरु कर दें और कृष 4 हमें थोड़ा जल्दी देखने को मिल जाए.

Friday, November 22, 2019 11:56 IST