'मस्ती' और 'धमाल' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक इंद्र कुमार जल्द ही एक और सामाजिक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं और खबर है की उन्होंने फिल्म में मुख्य किरदारों के लिए अजय देवगन और सिद्दार्थ मल्होत्रा को साइन भी कर लिया है.
जी हाँ, यह पहला मौका होगा जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं. यह एक दानिश फिल्म का रीमेक होगी जिसमे कॉमेडी के साथ एक सामाजिक मेसेज भी देखने को मिलेगा और सुनने में आ रहा है की फिल्म का बजट भी काफी बड़ा होगा.
फिलहाल अजय तानाजी के प्रोमोशन में व्यस्त हैं जिसके बाद वे अमित रविंद्रनाथ की फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे. बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो वे फिलहाल 'शेरशाह' की शूटिंग कर रहे हैं जिसमे वे शहीद कप्तान विक्रम बत्रा के किरदार में दिखेंगे.
फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरु हो सकती हैं और अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक साथ आना दोनों के फैन्स के लिए काफी एक्साइटिंग बात है. हालांकि अब तक कहानी और फिल्म के टाइटल के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है मगर जल्द ही बाकी घोषणाएं भी की जाएंगी.

Saturday, November 23, 2019 12:27 IST