सलमान खान के फैन्स 'दबंग 3' को लेकर बेहद उत्सुक हैं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म से बैक टू बैक गानों के ऑडियो जारी करने के बाद अब फिल्म के निर्माता इन गानों के मजेदार विडियो जारी कर रहे हैं और अब हमें 'यूँ करके' के विडियो में सलमान और सोनाक्षी अपने किरदारों में रंग जमाते नज़र आ रहे हैं.
जी हाँ, गाने का विडियो जारी कर दिया गया है और यह भी गाने की ही तरह मजेदार और चटकदार है. विडियो में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा हमें अपने अतरंगी अंदाज़ में रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. गाने के विडियो से सलमान का सिग्नेचर स्टेप भी उनके बाकी डांस स्टेप्स की ही तरह जल्द ही वायरल ओने वाला है. देखिये -
गाने में चुलबुल पांडे और रज्जो की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देख कर लग रहा है इस बार भी हमें फिल्म में एक्शन के साथ - साथ दोनों की दिलचस्प केमिस्ट्री भी एक्स्ट्रा तडके के साथ दिखने वाली है. दबंग 3 में सलमान खान इस बार कीचा सुदीप से लोहा लेते हुए नज़र आएँगे जो की मुख्य विलन का किरदार निभा रहे हैं.
दबंग 3 का निर्देशन किया है प्रभु देवा ने और निर्माता हैं सलमान खान, अरबाज़ खान और निखिल द्विवेदी. फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के साथ ही हमें अरबाज़ खान, माही गिल, साई मांजरेकर, अमोल गुप्ते, टीनू आनंद, निकितिन धीर, नवाब शाह और महेश मांजरेकर भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे. यह फिल्म 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Saturday, November 23, 2019 12:35 IST