अजय देवगन 'टोटल धमाल' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में कॉमेडी करने के बाद अब हमें 'तानाजी' में तानाजी मालुसरे के गंभीर किरदार में नज़र आएँगे और इसके बाद वे एक बार फिर से कई साल के बाद हमें स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार निभाते दिखेंगे वो भी अपनी ही एक हित फिल्म के सीक्वल में!
जी हाँ, बात हो रही है अजय देवगन की 2002 में रिलीज़ हुई सस्पेंस - थ्रिलर फिल्म 'दीवानगी' की जिसमे अजय ने अपने करियर का पहला नेगेटिव किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें फिल्म्फैर बेस्ट विलन अवार्ड भी मिला था. खुशखबरी ये है की अब इतने साल के बाद अब दीवानगी का सीक्वल बनने जा रहा है और अजय एक बार फिर विलन के रूप में नज़र आएँगे.
दीवानगी के निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया की वे 17 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया की दीवानगी उनके करियर के सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक है और इस बार अजय का किरदार पिछली बार के मुताबिक और ज्यादा खतरनाक होगा. फिल्म की कहानी अनीस ने लगभग लिख ली है बस अंत लिखना बाकी है जिसके बाद पिछली फिल्म से इस बार कौन से कलाकार वापस आएँगे.
बता दें अनीस बज़मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दीवानगी' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमे अजय देवगन, अक्षय खन्ना, उर्मिला मतोंडकर, फरीदा जलाल और सुरेश ओबेरॉय भी अहम् किरदार निभाते हुए नज़र आये थे. 9 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया था.

Monday, November 25, 2019 13:14 IST