अभिषेक बच्चन और रानी मुख़र्जी की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी और फिल्म में ऐश्वर्या राय का आइटम नंबर 'कजरा रे' उस समय वायरल हो गया था जब वायरल शब्द चलन में भी नहीं आया था. अब 14 साल बाद फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है लेकिन बुरी खबर ये है की इसमें अभिषेक हमें नज़र नहीं आएँगे!
जी हाँ, स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक बंटी और बबली के सीक्वल से अभिषेक बच्चन का नाम गायब हो गया है और उन्हें रिप्लेस करेंगे कोई और नहीं बल्कि रानी मुख़र्जी के साथ 'हम - तुम' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले सैफ अली खान.
सुनने में ये भी आ रहा है की सैफ और रानी बंटी और बबली 2 की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरु भी करने वाले हैं. दोनों के एक साथ आखिरी 2 फ़िल्में 'तारा राम पम' और 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' बॉक्स ऑफिस पर 'हम - तुम' जैसा जादू चलाने में नाकाम रही थी मगर क्या पता बंटी और बबली 2 इसे बदल दे.
अगर ये खबर सच साबित होती है तो सैफ और रानी 11 साल बाद एक साथ नज़र आएँगे. फिलहाल सैफ हमें ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'तानाजी' में उदय भान सिंह के किरदार में दिखेंगे जो की अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी. वहीँ रानी मुख़र्जी 'मर्दानी 2' में दिखेंगी जो की 13 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है.

Monday, November 25, 2019 15:32 IST