प्यार छुपाये नहीं छुपता है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार की चर्चा बॉलीवुड में हर तरफ चल रही है और हर कोई यही जानना चाहता है की दोनों आखिर शादी के बंधन में कब बंधने जा रहे हैं और लगता है दीपिका ने हाल ही में बातों - बातों में गलती से आलिया - रणबीर की शादी की तरफ इशारा कर दिया है.
जी हाँ, हाल ही में एक दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, विजय देवेरकोंडा, मनोज बाजपाई, आयुष्मान खुर्राना और विजय सेतुपति एक साथ एक कन्वर्सेशन के लिए आये थे जहाँ विजय ने कहा की उन्हें दीपिका पर काफी समय से क्रश था मगर इससे पहले वे कुछ कह पाते दीपिका ने रणवीर से शादी कर ली.
ये सुनते ही दीपिका ने भी झट से अलिया की तरफ इशारा करते हुए कहा की ये भी शादी करने वाली हैं जिसके बाद विजय ने भी कहा की आलिया शादी करने वाली हैं और ये सुनते ही आलिया ने दीपिका टोकते हुए पूछा की उन्होंने क्यूँ ये सब बताया. दीपिका को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने कहा की उन्होंने सिर्फ बस इस बात पर विजय का क्या रिएक्शन होगा यह देखने के लिए ऐसा कहा.
अब दीपिका ने चाहे अपनी गलती को छिपाने की कोशिश की हो लेकिन आलिया - रणबीर के प्यार से सब वाकिफ हैं और दोनों को जल्द ही शादी के बंधन में बंधते हुए देखने के लिए उस्तुक हैं. फिलहाल तो दोनों हमें अगले साल अयान मुख़र्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगे.

Tuesday, November 26, 2019 12:23 IST